Government Flats Survey Started: सरकारी फ्लैट्स में किरायेदार! इन योजनाओं के तहत मिले आशियानों का सर्वे शुरू, ऐसे लोगों का आवंटन होंगे निरस्त
इन योजनाओं के तहत मिले आशियानों का सर्वे शुरू...Government Flats Survey Started: Tenants in government flats! Survey of houses received under
Government Flats Survey Started | Image Source | IBC24
- HFA सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले फ्लैट में सर्वे शुरू...
- जिन फ्लैट्स में किराएदार उनके आवंटन होंगे निरस्त...
- जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम कर रही सर्वे...
भोपाल: Government Flats Survey Started: एमपी की राजधानी भोपाल में HFA (हाउसिंग फॉर ऑल) और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले फ्लैट्स में एक बड़ा सर्वे शुरू किया गया है। इस सर्वे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन फ्लैट्स को आवंटित किया गया है वे सही लाभार्थियों के पास हों और उनका सही तरीके से उपयोग हो रहा हो।
Government Flats Survey Started: जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम इन फ्लैट्स का सर्वे कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 21 प्रतिशत फ्लैट्स में किराएदार रह रहे हैं जो इन योजनाओं के उद्देश्य के खिलाफ है।
Government Flats Survey Started: आवंटन के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार इन फ्लैट्स में किराएदारों का रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे में जिन फ्लैट्स में किराएदार पाए गए हैं उनके आवंटन को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Facebook



