Order issued to open medical colleges in Panna, Katni and Betul
Path-Vikreta Mahasammelan: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होने जा रहा है। इस महासम्मेलन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। वहीं, 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज इस महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन लाल परेड मैदान में होगा। इस महासम्मेलन में सीएम शिवराज पथ-विक्रेताओं से चर्चा करेंगे। इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर पीएम स्व-निधि व सीएम स्व-निधि के स्टॉल भी लगेंगे। महासम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे।