Har Ghar Nal Se Jal: हर घर नल से जल बनी खुशहाली का संदेश, उज्जैन संभाग ने पूरी की ऐतिहासिक उपलब्धि, 7 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंचा शुद्ध पेय जल

Har Ghar Nal Se Jal: हर घर नल से जल बनी खुशहाली का संदेश, उज्जैन संभाग ने पूरी की ऐतिहासिक उपलब्धि, 7 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंचा शुद्ध पेय जल

Har Ghar Nal Se Jal: हर घर नल से जल बनी खुशहाली का संदेश, उज्जैन संभाग ने पूरी की ऐतिहासिक उपलब्धि, 7 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंचा शुद्ध पेय जल

Har Ghar Nal Ka Jal/OHar Ghar Nal Ka Jal/Image Source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: December 9, 2025 5:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन संभाग ने ‘हर घर जल’ के लक्ष्य को पूर्ण कर हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
  • जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में उज्जैन बना मध्य प्रदेश का अग्रणी संभाग
  • उज्जैन संभाग के 7,09,065 ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से शुद्ध पेय जल

भोपाल:  Har Ghar Nal Se Jal: मध्य प्रदेश के हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार मिशन मोड में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निरंतर प्रयासों से जल जीवन मिशन को नई ऊंचाई मिल रही है। उज्जैन संभाग ने ‘हर घर जल’ के लक्ष्य को पूर्ण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में उज्जैन प्रदेश का अग्रणी संभाग बना है, जहां अब तक 7 लाख 9 हजार 65 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है। हर घर नल से जल योजना प्रदेश की समृद्धि, आत्मनिर्भरता और खुशहाल ग्रामीण जीवन का आधार बनेगी।

शुद्ध पेज जल आपूर्ति से घटी जलजनित बीमारियां (Har Ghar Nal Se Shudh Jal)

Har Ghar Nal Se Jal: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिछले दो वर्षों में गांव-गांव तक महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चों के लिए शिक्षा और पोषण को प्राथमिकता दी है। प्रदेशभर में शुद्ध पेज जल सुविधाओं के विकास से बड़ी आबादी को राहत मिली है। जलजनित बीमारियों में कमी से ग्रामीण स्वास्थ्य में भी सकारात्मक सुधार नजर आ रहा है। पहले गांवों की महिलाएं दूर-दूर तक पानी लाने के लिए कठिनाई झेलती थीं, जिसमें उनका कीमती समय और मेहनत दोनों बर्बाद होती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कल्याणकारी प्रयासों से घर-घर के आंगन में नल से जल उपलब्ध होने लगा है। महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को नई दिशा मिली है। उन्हें शिक्षा, स्वच्छता और आजीविका के बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उज्जैन संभाग के जिलों को मिला नल जल योजना का लाभ (Madhya Pradesh water scheme)

उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और आगर-मालवा जिलों के कुल 7 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। आगर-मालवा के 42,207, देवास के 1,65,383, नीचम के 31,957, उज्जैन के 1,71, 553, शाजापुर के 79,472, रतलाम के 1,49,603 और मंदसौर के 68,890 परिवार को नल जल योजना का लाभ मिला है।

 ⁠

प्रत्येक ग्रामीण घर को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य (Jal Jeevan Mission MP)

Har Ghar Nal Se Jal: जल जीवन मिशन के अंतर्गत यह केवल पाइपलाइन बिछाने का कार्य नहीं है, बल्कि जल संरक्षण, जल गुणवत्ता परीक्षण, स्थानीय लोगों की सहभागिता और ग्रामीण जीवन को सम्मानजनक सुविधाओं से जोड़ने का अभिनव प्रयास है, जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। विभाग की ओर से शेष गांवों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।