MP Weather update: टला सूखे का खतरा..! प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कुछ क्षेत्रों में गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी

MP Weather update मध्‍य प्रदेश में बीते छह दिनों से लगातार झमाझम वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा से प्रदेश में सूखा पड़ने का खतरा टल गया है।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 06:32 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 06:32 AM IST

 MP Weather update: भोपाल। मध्‍य प्रदेश में बीते छह दिनों से लगातार झमाझम वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा से प्रदेश में सूखा पड़ने का खतरा टल गया है। यही नहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी राहत देने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 सितंबर के दौरान एक नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है जो 18 से 20 सितंबर तक सक्रिय रहेगी। इसके असर से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में 20 सितंबर तक अच्छी वर्षा की संभावनाएं बन रही हैं।

Read more:  Health Worker Strike : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी करेंगे जंगी प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से शुरू होगा आंदोलन 

 MP Weather update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के आठ जिलों में भारी बार‍िश का अलर्ट जारी कर दिया गया। इन जिलों में दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा में भारी बार‍िश की संभावना बनी हुई है। वहीं नर्मदापुरम, भोपाल सहित आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई।

 

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें