Scindia On Digvijay: “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं …” ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
Scindia On Digvijay उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं
Scindia On Digvijay
Scindia On Digvijay: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। इसी बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है।
Scindia On Digvijay: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं… जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है…”
ये भी पढ़ें- MP Election Result 2023: एमपी में बीजेपी का खुला खाता, कुणाल चौधरी को 11000 वोटों से हराया
ये भी पढ़ें- MP Rujhaan 2023: भाजपा को शुरूआती रुझानों को मिली बहुमत, जानें हॉट सीटों का हाल
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और
मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं… जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे(कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से… pic.twitter.com/dZg6QJzlje— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023

Facebook



