IBC24 Janjatiya Pragya: आदिवासियों की आप लगातार मदद करते नजर आते हैं…कैसे ये बात दिमाग में आई? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने IBC24 पर किया खुलासा
IBC24 Janjatiya Pragya कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आदिवासी विकास पर सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्राइबल बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएँ और रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
IBC24 Janjatiya Pragya/ Image Source: IBC24
- आदिवासी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार के प्रयासों पर खंडेलवाल ने दिया बड़ा बयान।
- ट्राइबल आर्ट को बढ़ावा देने और बाजार उपलब्ध करवाने पर सरकार कर रही लगातार काम।
- इंटीरियर क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को चिकित्सा व रोजगार देने के लिए नए नवाचारों पर फोकस।
IBC24 Janjatiya Pragya भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए। उन्होंने संगठन के साथ बेहतर तालमेल और सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।
IBC24 Janjatiya Pragya जब उनसे पूछा गया कि ट्राइबल डिस्ट्रिक्ट में आदिवासी उत्थान के लिए नवाचार के विचार कैसे आए? इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ट्राइबल की मूल समस्या उसका बच्चों की अशिक्षा और चिकित्सीय सुविधा है। क्योंकि इंटीरियर में रहते हैं, दूर गांव में रहते हैं तो वहां तक उनकी पहुंच नहीं रहती और जब शहर में आते हैं तो उनकी पहचान नहीं रहती और इसलिए उन्हें चिकित्सा आसानी से मिल जाए और रोजगार उपलब्ध हो जाए। इसके लिए प्रयास किए गए हैं।
हालांकि खेती और पशुपालन और वह सब करते ही हैं, लेकिन हमारे ट्राइबल के आदिवासी बच्चे क्वालिफ़ाइड हो जाए, पढ़ लें, तो उन्हें उनकी क्षमता अनुसार रोजगार मिल जाए। अगर यह सब चीजें हो जाए, तो मैं समझता हूं कि उनमें जागृति भी आएगी और आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे।
IBC24 Janjatiya Pragya आदिवासी कलाओं को बाजार नहीं मिलने के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि एक दौर ऐसा था, जब हमारी लोकल संस्कृति चाहे हम ट्राइबल आर्ट की बात करें या देश के प्रदेश की और भी कई आर्ट्स हैं कई एरियाज में उन्हें वो सम्मान या वो मार्केट नहीं मिलता था, जिसकी जरूरत उनको है या जिसकी समाज को जरूरत है। लेकिन आप देखिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। समाज लगातार प्रयास कर रहा है। अब तो ट्राइबल आर्ट की पहुंच सरकारी कार्यक्रमों में पहुंच रहा है। अभी हम बिरसा मुंडा जयंती में गए थे तो मुख्यमंत्री सहित हम जो जैकेट पहने थे, वह सब ट्राइबल आर्ट की थी। मैं तो उसके बाद लगातार कई कार्यक्रम में पहना।
IBC24 Janjatiya Pragya अब उसका सम्मान भी हो रहा है और उस आर्ट को जो भुगतान करना चाहिए, उसके लिए समाज में भी धीरे-धीरे जागृति आ रही है। मैं समझता हूं कि आने वाले समय में चाहे हम आर्ट की बात करें या फिर चाहे ट्राइबल्स की ओर उपजाय गए फसलों की, इसको अच्छा रेट मिले इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी, मध्य प्रदेश सरकार और समाज सब सक्रिय हैं। आने वाले समय में आपको इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।

Facebook



