#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑफ द रिकॉर्ड सेशन में मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।
कैलाश विजयवर्गीय को राजनीति के कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। IBC24 के माइंड समिट के महामंच में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। दिग्विजय सिंह और अपने बीच के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा उनका आदर करता हूं।
जूनियरों के साथ तालमेल में कोई दिक्कत आई?
जूनियर नेताओं के साथ काम करने में तालमेल की दिक्कत संबंधी एक सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विशेषता यह है कि हमारे यहां व्यक्ति काम नहीं करता, एक टीम काम करती है और हम लोग टीम वर्क से काम करते हैं, इसलिए कभी लगता नहीं कि कौन सीनियर है और कौन जूनियर है? जैसे मैं उदाहरण बताऊं आपको कि राजनाथ जी कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राजनाथ जी जब वहां जाते थे तो मोदी जी उनको लेने आते थे और अब मोदी जी लखनऊ जाते हैं तो राजनाथ जी लेने आते हैं। यह एक प्रोटोकॉल है और हमारे यहां जो व्यक्ति जिस जवाबदारी में है, उस जवाबदारी के साथ सब कार्यकर्ता पीछे उसके टीम बनाकर काम करते हैं। इसलिए कभी तालमेल को लेकर गड़बड़ की स्थिति नहीं बनी। यह बात सही है कि मोहन जी हम सबसे जूनियर है, पर कभी ऐसा नहीं लगा। एक लीडर लीडर होता है और वह भी वरिष्ठ मंत्रियों को उतना ही सम्मान देते हैं। देखें वीडियो…