Politics intensified on dam leak case, Leader of Opposition targeted the government, said these things ..
Karam Dam case: भोपाल। धार के कारम डैम के मामले में सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार जिन निर्माण कार्यों के ठेके बाहर की बड़ी कंपनियों को देती है। उनसे बेवजह की वसूली करने का काम बीजेपी करती है। उन पर काम छोड़ने का दबाव बनाया जाता है। ताकि बड़ी कंपनियां बीजेपी नेताओं को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर ठेके दे दे।
ये भी पढ़ें- ‘हर घर तिरंगा’ अभियान खत्म होने के बाद झंडे का अपमान! पूर्व सीएम ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
Karam Dam case: जब बीजेपी के पेटी कॉन्ट्रेक्टर निर्माण का काम करते हैं तो वो बेहद घटिया निर्माण होता है। क्योंकि बीजेपी के पेटी कॉन्ट्रेकटर अफसरों से लेकर मंत्रियों को भी मोटा हिस्सा रिश्वत का देता है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ये भी दावा किया कि विधानसभा के अगले सत्र में वो सरकार से बांधों के निर्माण पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करेंगे। उधर बीजेपी कांग्रेस पर झूठी बयानबाजी करने के आरोप लगा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें