Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase: मध्यप्रदेश में इतने चरण में होगा लोकसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेट, जानिए कब होगा मतदान

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase: मध्यप्रदेश में इतने चरण में होगा लोकसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेट, जानिए कब होगा मतदान

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase: मध्यप्रदेश में इतने चरण में होगा लोकसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया डेट, जानिए कब होगा मतदान
Modified Date: March 16, 2024 / 04:14 pm IST
Published Date: March 16, 2024 3:27 pm IST

नई दिल्ली: Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू  के साथ आज मीडिया को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 और 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आज से देशभर में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

Read More: Bengaluru Orphanage: NCPCR की टीम ने अवैध यतीमख़ाने का किया पर्दाफाश, हो रहा था ऐसा काम, निरीक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में लोकसभा चुनाव चरण में होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहला चरण के लिए चुनाव 19 अप्रैल, दूसरा चरण के लिए चुनाव 26 अप्रैल, तीसरा चरण के लिए चुनाव 7 मई , चौथा चरण के लिए चुनाव 13 मई, पांचवा चरण के लिए चुनाव 20 मई , छठवां चरण के लिए चुनाव 25 मई, सातवां चरण के लिए चुनाव 1 जून को होगा। वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।

 ⁠

Read More: Today News Live Update 16 March 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, देशभर में लागू होगी आदर्श आचार संहिता

बात की करें मध्यप्रदेश की तो यहां 4 चरणों में चुनाव कराया जाएगा। मध्यप्रदेश में पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई को मतदान कराया जाएगा।

Read More: Beauty Tips: महिलाओं को अपने पर्स में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें, जरूरत पर आएगा काम 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

7 चरणों में हुआ था चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे।

Read More: PM Modi Letter: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने देशवासियों को लिखा पत्र, कहा-‘आपका और हमारा साथ एक दशक पूरा करने जा रहा’

प्रचंड जीत के साथ बनी थी भाजपा की सरकार

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं।

Read More: CM Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"