MP Weather Update/ Image Source : IBC24
MP Weather Update भोपाल : नए साल की शुरुआत के साथ ही शीतलहर और भीषण ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में घाना कोहरा छाया हुआ है। इसी कड़ाके की ठण्ड के बिच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
MP Weather Update मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ‘अति घने कोहरे’ का अलर्ट जारी करते हुए तापमान को लेकर भी चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानिको के अनुसार अगले दो दिनों में पारा गिरने की संभावना जताते हुए बताया की कई जिलों का पारा 3 डिग्री तक गिरेगा।
आपको बता दे की , प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि शिवपुरी में 6 डिग्री, टीकमगढ़ में 8 डिग्री और राजगढ़ में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 10.6 डिग्री और ग्वालियर में 10.2 डिग्री पर पहुंच गया है। पारा गिराने की वजह से 3 ठिठुरन और अधिक बढ़ जाएगी। MP Weather Update