‘एक करोड़ दे दो.. नहीं तो तेरे बेटे को जान से मार दूंगा’…, बैंककर्मी का अपहरण कर मां से मांगी फिरौती, समय पर नहीं मिला पैसा तो…
ICICI bank worker kidnapped: 'Give one crore.. otherwise I will kill your son'..., Bank worker kidnapped and demanded ransom from mother, if money is not received on time...
national-wrestling-player-kidnapped-
भोपाल। ICICI bank worker kidnapped: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। जहां महज एक करोड़ रु के लिए ICICI बैंककर्मी का अपहरण किया। अपहरण की वारदात को अंडजाम देकर बदमाशों ने बैंककर्मी की मां को फोन किया और उससे 1 करोड़ की फिरौती की मांग करने लगे और समय पर पैसे न मिलने पर बैंककर्मी की हत्या की कोशिस भी की। जिसके बाद से मरा हुआ समझकर जंगल में फेंक दिय़ा।
बाबा सतीश से मिलने पहुंची ‘छोटी गंगुबाई’, मचाने वाली है बड़ा धमाल.. तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
ICICI bank worker kidnapped: दरअसल यह मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने मिलकर एक ICICI बैंककर्मी का अपहरण किया और उसकी मां से 2 घंटे में 1 करोड़ पहुचाने के लिए फिरौती की करने लगे। जब पैसा समय पर नहीं पहुंचा तो अपहर्ताओं ने बैंककर्मी की हत्या की कोशिश और उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया। इस मामले में एमपी नगर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



