Mohan Cabinet Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय

Mohan Cabinet Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय

Mohan Cabinet Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय

Mohan Cabinet Faisle/Image Source: IBC24

Modified Date: August 19, 2025 / 01:15 pm IST
Published Date: August 19, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न,
  • बैठक में युवाओं के लिए नई योजना,
  • जीएसटी में राहत और जनहित के अनेक निर्णय,

भोपाल: Mohan Cabinet Faisle: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को फैसलों की जानकारी दी। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की बैठक में युवाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नई योजना प्रारंभ की गई है। प्रोत्साहन राशि से युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया गया।

Read More :  लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Mohan Cabinet Faisle: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी न्यू जनरेशन पॉलिसी लाई जा रही है जिससे मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने इसके लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर जिले में एलईडी स्क्रीन के ज़रिए मुख्यमंत्री का भाषण और जिले के विकास कार्यों की जानकारी प्रभारी मंत्रियों द्वारा दी गई। यह नवाचार सफल रहा। मध्यप्रदेश में निर्यात में 6% की वृद्धि हुई है। एमपी अब देश में ग्यारहवें स्थान पर है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भोपाल मेट्रो और किसान सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। स्वदेशी कलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीद को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे स्वदेशी को प्रोत्साहन मिलेगा।

 ⁠

Read More : 8 साल तक चलती रही ठगी, रिटायर्ड शिक्षक के पेंशन खाते से पिता-पुत्र ने उड़ाए लाखों, केओस्क संचालक ने ऐसे लगाई सेंध

Mohan Cabinet Faisle:  धार में पीएम मित्र पार्क बन रहा है, जिसके उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री आने वाले हैं। 23 अगस्त को कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।18 अगस्त को बाबा महाकाल की राजसी सवारी अद्भुत, अद्वितीय और ऐतिहासिक रही। बाबा महाकाल की सवारी पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा में उपयोग किए गए पुष्प जनभागीदारी से एकत्र किए गए थे।जनजातीय बच्चों को अब 12 माह छात्रवृत्ति मिलेगी। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के लिए लाई गई योजना और आम लोगों को जीएसटी में छूट देने संबंधी घोषणाओं के लिए आभार जताया। प्रदेश के कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के अनुसार अवकाश का लाभ मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।