MP Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, सोशल मीडिया पर ‘आप’ उठाएगी जनता की बात

MP Assembly Elections 2023: 'आप' ने भी बूथ को ताकत देने के लिए बूथ कमेटियां और जनता की बात सोशल मीडिया के माध्यम से रखने की तैयारी कर ली है

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 06:32 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 06:32 PM IST

दुष्यन्त पाराशर, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लगातार संगठन को हर मोर्चे पर मजबूती देनी की कवायद की जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी बूथ को ताकत देने के लिए बूथ कमेटियां और जनता की बात सोशल मीडिया के माध्यम से रखने की तैयारी कर ली है।

Read More: Bhimkund: मध्यप्रदेश के इस शहर में स्थित रहस्यमयी भीमकुंड, महाभारत काल से जुड़ी है इसकी कहानी 

हर एक बूथ पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया टीम की तैनाती करने जा रही है, जिसमें 5-5 सदस्य होंगे और जनता के छोटे छोटे मुद्दों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया टीम के जरिए कई बड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें