Corona Blast In Maharashtra/Image Credit: IBC24 File
MP Corona Case Update Today: भोपाल। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है। बीते 6 जून को भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5364 पहुंच गई थी। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट्स से जनवरी से अब तक 55 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में बात करें आज 7 जून 2025 की तो आज भी डरा देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पांच राज्यों में कोरोना के केस 500 के पार पहुंच गए हैं। मध्यप्रदेश में भी अब लगातार मरीज सामने आने लगे हैं। राजधानी भोपाल में फिर दो कोरोना मरीज मिले हैं।
जून के शुरुआती हफ्ते मेंं 5 कोरोना मरीज
बता दें कि, जून माह में अब तक 5 कोरोना मरीज मिल चुके हैं,जिसमें 4 एक्टिव केस है। एक मरीज हॉस्पिटल में भर्ती बाकी तीन मरीज होम आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राजधानी भोपाल में ही 2 करोना मरीज मिले थे। वहीं, ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इधर, बुधवार और गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले थे। गुरुवार को भोपाल में 2 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में सिर्फ गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए थे, इनमें इंदौर के 5, भोपाल और ग्वालियर के 2-2 मरीज मिले। अब तक कुल 50 लोग संक्रमित हो चुके हैं, और 13 ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दिया सुझाव
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कुछ अहम सुझाव दिए हैं। जैसे कि सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथ धोने की आदत को दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रुकने से बचें। बुजुर्ग, पहले से बीमार और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग भीड़-भाड़ और बंद जगहों पर जाने से बचें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।