MP IAS Transfer News: प्रदेश में आधी रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS और 8 राज्य सेवा अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer News: प्रदेश में आधी रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS और 8 राज्य सेवा अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer News: प्रदेश में आधी रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 18 IAS और 8 राज्य सेवा अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer News


Reported By: Vivek Pataiya,
Modified Date: September 28, 2025 / 06:39 am IST
Published Date: September 28, 2025 6:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • आधी रात में तबादलों की बड़ी सर्जरी,
  • 18 IAS और 8 SAS अफसरों को नई पोस्टिंग,
  • 20 बने जिला पंचायत CEO,

भोपाल : MP IAS Transfer News:  देर रात मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। मोहन सरकार ने आधी रात को 18 आईएएस अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों के तबादले कर दिए। इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) यानी एसडीएम के पदों पर पदस्थ किया गया है।

इस प्रशासनिक फेरबदल में 14 आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों को जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। कई जिलों में सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ आईएएस अधिकारियों को अपर कलेक्टर पद की भी दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तबादलों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं संजना जैन, जो अब तक सीईओ, जिला पंचायत सतना थीं, उन्हें अपर कलेक्टर मैहर बनाया गया है। जगदीश कुमार गोमे, उप सचिव संस्कृति विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली नियुक्त किया गया है। हरसिमरनप्रीत कौर, अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र को सीईओ, जिला पंचायत कटनी बनाया गया है। अंजली जोसेफ जोनाथन, उप सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को सीईओ, जिला पंचायत हरदा पदस्थ किया गया है। सोजान सिंह रावत को सीईओ, जिला पंचायत ग्वालियर बनाया गया है। सृष्टि देशमुख गौड़ा को अपर कलेक्टर खंडवा नियुक्त किया गया है। निधि सिंह को अपर श्रम आयुक्त, इंदौर बनाया गया है। हिमांशु जैन को सीईओ, जिला पंचायत नर्मदापुरम पद पर पदस्थ किया गया है। सर्जना यादव को सीईओ, जिला पंचायत सीहोर बनाया गया है।

MP IAS Transfer News:  वैशाली जैन को सीईओ, जिला पंचायत रतलाम नियुक्त किया गया है। दिव्यांशु चौधरी को सीईओ, जिला पंचायत डिंडोरी बनाया गया है। सृजन वर्मा को सीईओ, जिला पंचायत बुरहानपुर बनाया गया है। अर्चना कुमारी को सीईओ, जिला पंचायत अनूपपुर नियुक्त किया गया है। शिवम प्रजापति को सीईओ, जिला पंचायत शहडोल बनाया गया है। सौम्या आनंद को सीईओ, जिला पंचायत श्योपुर नियुक्त किया गया है। आकिप ख़ान को एसडीएम, पिपरिया, जिला नर्मदापुरम बनाया गया है। पंकज वर्मा को एसडीएम, पुनासा, जिला खंडवा बनाया गया है। सपना अनुराग जैन को अपर संचालक, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर बनाया गया है।

 ⁠

राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिसमे शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को सीईओ, जिला पंचायत सीधी बनाया गया है। डॉ. इच्छित गढ़पाले को सीईओ, जिला पंचायत राजगढ़ बनाया गया है। विजय राज को सीईओ, जिला पंचायत शिवपुरी नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्र सिंह को सीईओ, जिला पंचायत सतना बनाया गया है। अनुपमा चौहान को सीईओ, जिला पंचायत शाजापुर नियुक्त किया गया है। नम: शिवाय अरजरिया को सीईओ, जिला पंचायत छतरपुर बनाया गया है। शाश्वत सिंह मीना को सीईओ, जिला पंचायत मंडला बनाया गया है। अंजली शाह को सीईओ, जिला पंचायत सिवनी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।