‘सनातन धर्म आस्था का बिंदु है’ बागेश्वर महाराज प्रमाणिकता के आधार पर दें जबाव, जानें किसने कही ये बड़ी बात
Dr.Govind singh on bageshwardham sarkar बागेश्वरधाम बाबा विवाद को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता
Bageshwar Baba news
Dr.Govind singh on bageshwardham sarkar: भोपाल। इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में बागेश्वर धाम का मुख्य आश्रम है। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री पर अपने प्रवचनों के जरिये अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वहीं अब इस विवाद की आग पूरे देश में फैल गई है। इस विवाद में राजनैतिक बयानवाजियां भी तेज हो गईं है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है।
Dr.Govind singh on bageshwardham sarkar:बागेश्वरधाम बाबा विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता, सनातन धर्म आस्था का बिंदु है। देश में 80-90% सनातन धर्म को मानने वाले लोग है। जब आरोप लगे तो बागेश्वर जी अपना बिस्तर बांध क्यों भागे, मैं उनसे चाहूंगा अगर आपने सच्चाई है तो जवाब दें। तो आपको प्रमाणिकता के आधार पर जवाब दें। तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है उसे प्रमाणित करें।
ये भी पढ़ें- बागेश्वरधाम सरकार का आज लगेगा दिव्य दरबार, बोले – चमत्कार पर सवाल उठाने वालों को मिलेगा जवाब
ये भी पढ़ें- पटवारी के लिए आवेदन करने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक होगा आवेदन, जानें वजह

Facebook



