MP News: बीजेपी विधायक की बढ़ी मुश्किलें! MLA पर 500 करोड़ की रॉयल्टी चोरी का आरोप, सरकार ने विधानसभा में किया खुलासा

MP News: बीजेपी विधायक की बढ़ी मुश्किलें! MLA पर 500 करोड़ की रॉयल्टी चोरी का आरोप, सरकार ने विधानसभा में किया खुलासा

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 04:47 PM IST

MP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 500 करोड़ की रॉयल्टी चोरी,
  • विधायक संजय पाठक पर सरकार ने कसा शिकंजा,
  • विधानसभा में खुलासा,

भोपाल: Bhopal News: बीजेपी विधायक संजय पाठक की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी संजय पाठक को करोड़ों की रॉयल्टी चोरी का दोषी माना है। खुद सरकार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा है कि पाठक ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। बीजेपी के सबसे रईस विधायकों में से एक संजय पाठक को अब खुद उनकी ही सरकार ने मुश्किल में डाल दिया है। बीजेपी सरकार ने संजय पाठक पर 443 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। MP News

Read More: “रानी बनाकर नहीं रखेंगे”, युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

MP News: दरअसल कांग्रेस विधायकों के सवाल के जवाब में विधानसभा में सरकार ने कहा कि संजय पाठक से जुड़ी फर्मों पर 443 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है। सदन में राजस्व मंत्री ने बताया कि खनिज विभाग की जांच रिपोर्ट में यह सिद्ध हुआ है कि संजय पाठक की फर्मों ने अत्यधिक खनन किया है। अब सरकार ने पाठक से 443 करोड़ की वसूली का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, उन्हें 18% जीएसटी और चक्रवृद्धि ब्याज के साथ कुल 500 करोड़ रुपये भरने होंगे। उधर कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश में मनमानी चल रही है और बीजेपी नेताओं को खुली छूट मिली हुई है। बीजेपी विधायक संजय पाठक की जिन दो फर्मों पर जुर्माना लगाया गया है आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन और निर्मला मिनरल्स उनमें विधायक के बेटे यश पाठक और मां निर्मला पाठक साझेदार हैं। वहीं पैसिफिक एक्सपोर्ट फर्म के सीईओ जेपी अग्रवाल हैं, और इस फर्म में खुद संजय पाठक 50% हिस्सेदार हैं।

Read More: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

MP News: विधानसभा में सरकार ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में संजय पाठक से जुड़ी फर्मों ने तय सीमा से अधिक खनन कर के शासन को 1000 करोड़ रुपए की क्षति पहुंचाई है। हालांकि संजय पाठक की ओर से कहा गया है कि वे जल्द ही इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं बीजेपी के ही विधायक हरदीप सिंह डंग का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। खैर संजय पाठक की तरफ से यह दलील दी जा रही है कि उनकी कंपनियां पिछले 100 वर्षों से खनन के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने कभी टैक्स चोरी नहीं की। लेकिन कांग्रेस नेता मनु दीक्षित की शिकायत पर सरकार की एजेंसी द्वारा की गई जांच में यह सामने आया है कि संजय पाठक की फर्मों ने मनमाने तरीके से खनन किया है।

"संजय पाठक पर रॉयल्टी चोरी" का आरोप किस आधार पर लगाया गया है?

खनिज विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार, संजय पाठक की फर्मों ने तय सीमा से अधिक खनन कर सरकार को 1000 करोड़ रुपये का नुकसान पहुँचाया है।

"संजय पाठक पर रॉयल्टी चोरी" के तहत कितनी राशि का जुर्माना लगा है?

सरकार ने संजय पाठक पर 443 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, और GST व ब्याज मिलाकर कुल वसूली 500 करोड़ तक पहुंच सकती है।

"संजय पाठक पर रॉयल्टी चोरी" में कौन-कौन सी कंपनियाँ शामिल हैं?

तीन प्रमुख कंपनियाँ हैं: आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन निर्मला मिनरल्स पैसिफिक एक्सपोर्ट इनमें संजय पाठक और उनके परिजन साझेदार हैं।

क्या "संजय पाठक पर रॉयल्टी चोरी" के मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है?

हाँ, सरकार ने सदन में जवाब देते हुए कहा है कि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

"संजय पाठक पर रॉयल्टी चोरी" मामले में उनका पक्ष क्या है?

संजय पाठक ने कहा है कि वे जल्द ही मीडिया या सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखेंगे और इस आरोप का स्पष्ट जवाब देंगे।