MP News: सीएम मोहन यादव आज नागपुर में, अस्पताल में उपचारित बच्चों का हाल जानेंगे, परिजनों से मुलाकात कर देंगे भावनात्मक संबल

MP News: सीएम मोहन यादव आज नागपुर में, अस्पताल में उपचारित बच्चों का हाल जानेंगे, परिजनों से मुलाकात कर देंगे भावनात्मक संबल

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 01:25 PM IST

MP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज नागपुर में,
  • उपचारित बच्चों के स्वास्थ्य की लेंगे जानकारी,
  • परिजनों को भावनात्मक मजबूती देंगे प्रदेश के मुखिया,

भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर में उपचारित बच्चों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम डॉ. यादव परिजनों को भावनात्मक रूप से मजबूती देंगे। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में परिवारों के साथ खड़ी है। अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों का इलाज सरकार ही कराएगी। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव इस मामले को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर में एम्स, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर (जीएमसी) में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और उनके परिजनों-अस्पताल प्रबंधन से बात करेंगे। वर्तमान में छिंदवाड़ा के चार बच्चों का इलाज नागपुर में चल रहा है इनमें से दो बच्चे एम्स नागपुर में, एक न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में भर्ती है। बता दें, सीएम डॉ. यादव ने हाल ही में छिंदवाड़ा जिले में भी परिवारों से मुलाकात की थी। इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने पीड़ित परिवारों से कहा था कि यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है। आपके बच्चों का दुख मेरा भी है। वेदना की इस घड़ी में मैं, और पूरी सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

कोई असहाय महसूस न करे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीड़ित परिजनों से कहा था कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। कोई भी परिजन खुद को असहाय या अकेला महसूस न करे। सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा था कि जनता के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा सहभागी है। घटना से पीड़ित परिजन को सभी प्रकार की शासकीय मदद तत्परता से मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका ध्यान रखा जाए कि ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों।

उच्चस्तरीय जांच जारी

MP News: बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों को न बख्शेंगे की बात कही है। पीड़ित बच्चों का इलाज ठीक तरीके से हो, इसके लिए प्रशासनिक टीम भी तैनात कर दी गई है। सरकार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अधिकारियों उप औषधि नियंत्रक-नियंत्रण प्राधिकारी औषधि प्रशासन भोपाल शोभित कोष्टा, औषधि निरीक्षक जबलपुर शरद जैन और औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। फूड एंड ड्रग कंट्रोलर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

"मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव" नागपुर क्यों गए हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर इसलिए गए हैं ताकि वहां अस्पतालों में भर्ती छिंदवाड़ा के बीमार बच्चों का हाल जान सकें और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भावनात्मक समर्थन दे सकें।

क्या "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव" पीड़ित परिजनों से पहले भी मिल चुके हैं?

हाँ, मुख्यमंत्री पहले छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों से मिल चुके हैं और उन्होंने बच्चों की पीड़ा को अपनी व्यक्तिगत पीड़ा बताया है।

"मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव" ने दोषियों पर क्या कार्रवाई की है?

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक को स्थानांतरित किया गया है। साथ ही उच्चस्तरीय जांच भी जारी है।

"सरकार हर कदम पर परिवारों के साथ" होने का क्या मतलब है?

इसका मतलब है कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव चिकित्सा सहायता, आर्थिक मदद और भावनात्मक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

बच्चों का इलाज कौन करवा रहा है?

बच्चों का पूरा इलाज राज्य सरकार के खर्च पर किया जा रहा है, जिसमें एम्स नागपुर, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जैसे अस्पताल शामिल हैं।