MP Scooty Yojana : विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, 5 फरवरी को 7900 मेधावी बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे प्रदान
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, 7900 मेधावी बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी...MP Scooty Yojana: Good news for students, 7900 meritorious
MP Scooty Yojana l Image Credit: MPDPR
भोपाल : MP Scooty Yojana : कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे से आयोजित होगा, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थिति होंगे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार की एक अहम योजना का हिस्सा है, जो शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को यह योजना लाभ प्रदान करेगी, जिनमें लगभग 7,900 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।
MP Scooty Yojana : शैक्षणिक सत्र 2023-24 में, शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। उनके द्वारा प्राप्त किए गए सर्वोच्च अंक न केवल उनकी कठिन मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि यह प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में निरंतर विकास को भी दर्शाते हैं। मुख्यमंत्री की यह पहल उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों और सफलता को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।
Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ
MP Scooty Yojana : ई-स्कूटी प्रदान करने का उद्देश्य इन विद्यार्थियों को एक प्रोत्साहन देना है ताकि वे भविष्य में अपनी यात्रा को और भी सुलभ और सुविधाजनक बना सकें। इस वितरण के माध्यम से सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा में ही नहीं, बल्कि उनके भविष्य की दिशा में भी मदद मिल सके। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों लोग इस विशेष अवसर का हिस्सा बन सकें। यह आयोजन केवल एक पुरस्कार वितरण समारोह नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की निरंतर प्रगति की दिशा में एक मील का पत्थर है।

Facebook



