MP Vidhansabha Mansoon Session 2024 | MP Vidhansabha Mansoon Session 2024: चुनाव ख़त्म होते ही बुलाई जाएगी विधानसभा सत्र.. संसदीय कार्य मंत्रालय ने CMO को भेजा प्रस्ताव..

MP Vidhansabha Mansoon Session 2024: चुनाव ख़त्म होते ही बुलाई जाएगी विधानसभा सत्र.. संसदीय कार्य मंत्रालय ने CMO को भेजा प्रस्ताव..

मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही हैं कि एक-दो दिन के भीतर आगामी मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2024 / 10:38 AM IST, Published Date : May 30, 2024/10:38 am IST

भोपाल: देशभर में इन दिनों लोकसभा के चुनाव अपने अंतिम दौर में है। एक जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान सम्पन्न होगा जबकि परिणाम चार जून को जारी होंगे। अंतिम चरण में सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां मतदान संपन्न हो चुका हैं।

Chhattisgarh Heat Wave Latest News: अबकी बार छत्तीसगढ़ में 46 पार.. जल रहा रायगढ़, तप रहा बलरामपुर.. फ़िलहाल गर्मी से राहत के नहीं आसार

MP Vidhansabha Mansoon Session 2024

वही जानकारी के मुताबिक़ चार जून के नतीजों के बाद जुलाई में मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र का आयोजना किया जा सकता हैं। इस बाबत संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव प्रेषित किया गया हैं।

MP Vidhansabha Mansoon Session 2024 Notification

जानकारी के अनुसार यह सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक हो सकता है। इस प्रस्तावित मानसून सत्र में 14 बैठक होने की संभावना जताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही हैं कि एक-दो दिन के भीतर आगामी मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp