MP Vidhansabha Mansoon Session 2024: चुनाव ख़त्म होते ही बुलाई जाएगी विधानसभा सत्र.. संसदीय कार्य मंत्रालय ने CMO को भेजा प्रस्ताव..
मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही हैं कि एक-दो दिन के भीतर आगामी मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती हैं।
MP Vidhansabha Mansoon Session 2024
भोपाल: देशभर में इन दिनों लोकसभा के चुनाव अपने अंतिम दौर में है। एक जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान सम्पन्न होगा जबकि परिणाम चार जून को जारी होंगे। अंतिम चरण में सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां मतदान संपन्न हो चुका हैं।
MP Vidhansabha Mansoon Session 2024
वही जानकारी के मुताबिक़ चार जून के नतीजों के बाद जुलाई में मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र का आयोजना किया जा सकता हैं। इस बाबत संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव प्रेषित किया गया हैं।
MP Vidhansabha Mansoon Session 2024 Notification
जानकारी के अनुसार यह सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक हो सकता है। इस प्रस्तावित मानसून सत्र में 14 बैठक होने की संभावना जताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही हैं कि एक-दो दिन के भीतर आगामी मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती हैं।

Facebook



