Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर दिखने शुरू, इन जिलों में होली के बाद मौसम लेगा करवट, जानें ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर दिखने शुरू...MP Weather Update: The heat has started to intensify in Madhya Pradesh, the weather
MP Weather Update | Image Source | IBC24 File
- MP के कई शहरों में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंचा,
- 15 मार्च के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना,
- होली के बाद बारिश की संभावना जताई गई,
भोपाल: Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर घटते ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
Mp Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च के बाद गर्मी और बढ़ेगी लेकिन इसके बाद मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।रविवार को दिन का तापमान बढ़ने के कारण लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ा। आगामी एक सप्ताह तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है।
भोपाल में तापमान में उछाल
Mp Weather Update: शनिवार-रविवार की रात राजधानी भोपाल के न्यूनतम तापमान में करीब 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और यह 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही, दिन के समय भी तेज धूप और चुभन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिससे प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है। सोमवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

Facebook



