CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड ने फिर दी दस्तक, इन जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ads

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर से करवट ल है। प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 07:48 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 07:56 AM IST

CG Weather Update/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS

CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर से करवट ल है। मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही राजधानी रायपुर की सड़कों पर हल्का कोहरा छाया हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। (CG Weather Update) मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्से और खासकर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं राजधानी रायपुर सहित मैदानी इलाकों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।

सरगुजा संभाग में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

CG Weather Update:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री (CG Weather Update Today) सेल्सियस तक गिर सकता है। इससे उत्तर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है और सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा।

इन इलाकों में स्थिर रहेगा तापमान

CG Weather Update:  वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में अगले चार दिनों तक न्यूनतम (CG Weather Update)  तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है। इन सभी इलाकों में फ़िलहाल मौसम का मिजाज वैसा ही रहेगा, जैसा अभी ये है।

कौन सा जिला रहा सबसे ज्यादा ठंडा

CG Weather Update:  बात की जाए पिछले 24 घंटों के आंकड़ों कि, प्रदेश के कई जिलों में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे कम तापमान प्रदेश के अंबिकापुर जिले दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग और जगदलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पदेश की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस (CG Weather Update)  रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन्हे भी पढ़ें:-