Jitu Patwari Will Resign? लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देंगे इस्तीफा? CWC की बैठक से अंदर से आई खबर
Jitu Patwari Will Resign? लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देंगे इस्तीफा? CWC की बैठक से अंदर से आई खबर
Lakshman Singh on Jitu Patwari
नई दिल्ली: PCC Chief Jitu Patwari Will Resign? लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में सूपड़ा साफ हो गया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष के चुनाव और हार पर मंथन के लिए CWC की बैठक बुलाई गई है। इसी बीच CWC की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि जीतू पटवारी को चुनाव से कुछ ही महीने पहले ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
PCC Chief Jitu Patwari Will Resign? दिल्ली CWC की बैठक के दौरान अंदर से आ रही खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज अपना इस्तीफा दे सकते हैं। वो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस को यहां की सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।
इंदौर और खजुराहो में हुआ था खेला
यहां कांग्रेस ने इस बार 27 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। इससे वहां कांग्रेस की चुनौती समाप्त हो गई थी। वहीं, खजुराहो सीट पार्टी ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी। पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया पर उनका नामांकन निरस्त हो गया और फिर कांग्रेस ने आइएनडीआइए गठबंधन की सहयोग आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के आरबी प्रजापति को साझा प्रत्याशी घोषित किया गया था।

Facebook



