‘पूर्व सीएम कमलनाथ ने रखी थी महाकाल लोक की नींव, पीएम मोदी को करना चाहिए तारीफ’.. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान
PCC Chief should be respected in the inauguration of the Mahakal corridor महाकाल कॉरीडोर के लोकार्पण में होना चाहिए पीसीसी चीफ का सम्मान
Mahakal corridor ujjain: कल मंगलवार का दिन पूरे विश्व के लिए बड़ा ही एतिहासिक दिन होने वाला है। उज्जैन का महाकाल कॉरीडोर कल से आम जनता को सौप दिया जाएगा। इसी पर अब मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस में बहुत सी बातों से खुलासा किया है। जिसमें कल कमलानाथ के महाकाल का प्रोजेक्ट प्रमुख हैं। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने सीता जी के मंदिर के बारे में भी बात की हैं। साथ ही साथ कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ को सम्मानित करने की बात कही हैं।
Read More: ‘आज मौसम बड़ा सुहावना है, चलो तालाब किनारे… लड़कियों को देखकर अधेड़ करता था ऐसी हरकत, फिर…
कमलनाथ को करना सम्मानित
Mahakal corridor ujjain नेता प्रतिपक्ष ने गोविंद सिंह ने आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल होने वाले महाकाल कॉरीडोर के लोकार्पण का पूरा आईडिया कॉंग्रेस सरकार का है। साथ ही साथ कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ जी को पीएम मोदी को सम्मानित करना चाहिए । आगे नेता प्रतिपक्ष ने डॉ गोविंद ने कहा कि पीएम मोदी को कमलनाथ की मच से तारीफ करनी चाहिए। क्योंकि उन्होने ही महाकाल के महालोक की नींव रखी थी।
राज्य और केंद्र सरकार धर्म के नाम पर लूट रही है
Mahakal corridor ujjain नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें धर्म के नाम पर लूटने काम कर रही हैं। इन योजनाओं में कोई दम दिलास नहीं होता है। नेता प्रति पक्ष ने ये भी कहा की कांग्रेस पार्टी धर्म और अध्यात्म के नाम पर राजनीति नहीं करती हैं। महाकाल प्रोजेक्ट के साथ ही हमने ओंकारेश्वर के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपये दिए थे। आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सच नहीं बता रही हैं।
सीता माता के मंदिर के लिए की बात
Mahakal corridor ujjain कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष ने आगे बताते हुए कहा कि हमने सीता माता का मंदिर बनाने के लिए श्री लंका सरकार से बात भी बात की थी। राम पथ गमन पर कांग्रेस पार्टी ने काम कराया। पुजारियों की वेतन बढ़ाने के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने काम किया है।
read More: ऑनलाइन सट्टे पर एक और बड़ी कार्रवाई! महादेव बुक से जुड़े इतने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा

Facebook



