Petrol Crises: राजधानी से हटा पेट्रोल का संकट, इन उपायों से लाया गया बाहर से पेट्रोल…जानें
Petrol Crises Petrol crisis removed from the capital, these measures brought petrol from outside, the district collector said for inquiry राजधानी में बीते दिन पेट्रोल का गहरा संकट देखने को मिला था। जिसकी वजह कई पेट्रोल से पेट्रोल पंप तक तेल सप्लाई ना होना बताया गया था। लेकिन आज स्थिति को काबू में कर लिया गया हैं।
Petrol Crises
Petrol Crises भोपाल: राजधानी में बीते दिन पेट्रोल का गहरा संकट देखने को मिला था। जिसकी वजह कई पेट्रोल से पेट्रोल पंप तक तेल सप्लाई ना होना बताया गया था। लेकिन आज स्थिति को काबू में कर लिया गया हैं। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के इस संकट से निपटने के लिए इंदौर, बीना और इटारसी से पेट्रोल लाए गए हैं। जिनकी बदौलत शहर के पेट्रोल पंप में तेल मिलना शुरू हो गया हैं। जानकारी के मुताबिक 120 टैंकर पेट्रोल लाए गए हैं। जो जिले के अलग अलग पेट्रोल पंप में बांट दिया गया है।
इस बजह से हुआ था फ्यूल संकट
Petrol Crises मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बकानिया डिपो को भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सील कर दिया था । जिसके कारण शहर में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई रुक गई थी। लेकिन पेट्रोल पंप डीलर्स ने इसका उपाय निकालते हुए, इंदौर, बीना और इटारसी से पेट्रोल ला कर पूर्ती की हैं। बीते दिन पेट्रोल ना होने की वजह से लगभग 10 से अधिक पेट्रोल पंप में सूखा था। जो भी ग्राहक पेट्रोल पंप में जाता उसे खाली हांथ वापस आना पड़ता था। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में आ गई हैं। जानकारों के अनुसार अब राजधानी में पेट्रोल की पूर्ती इंदौर,बीना,इटारसी से ही की जाएगी। हालाकि सील हुए बकानिया पेट्रोल पंप की जांच के लिए कलेक्टर जांच कमेटी बैठाने की बात कही हैं।

Facebook



