IBC24VandeBharat: लावारिस हालत में मिले आधार कार्ड के ढेर! SIR शुरू होते ही मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल तक सियासी पारा हाई

SIR IN MP NEWS: सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड सड़क किनारे कचरे के ढेर और झाड़ियों में मिले.. ये कहां से आए कौन इन्हें यहां फेंक गया कोई नहीं जानता लेकिन माना ये जा रहा है कि कार्डों का ये पूरा बंडल डाक विभाग के जरिए घर-घर बांटा जाना था लेकिन किसी ने इसे कचरे में फेंक दिया

IBC24VandeBharat: लावारिस हालत में मिले आधार कार्ड के ढेर! SIR शुरू होते ही मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल तक सियासी पारा हाई
Modified Date: November 7, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: November 7, 2025 12:01 am IST

भोपाल: आधार कार्ड आज की तारीख में एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिससे आपके बैंक अकाउंट से लेकर तमाम चीजें लिंक हैं…इसे आम आदमी बड़ी हिफाजत से रखता है.. क्योकि ये बायोमेट्रिक कार्ड किसी की पहचान के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है.. लेकिन आधार कार्ड से जुड़े दो ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं जो आपको चौका देंगी…

पहली तस्वीर मध्यप्रदेश के खरगोन की है.. जहां सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड सड़क किनारे कचरे के ढेर और झाड़ियों में मिले.. ये कहां से आए कौन इन्हें यहां फेंक गया कोई नहीं जानता लेकिन माना ये जा रहा है कि कार्डों का ये पूरा बंडल डाक विभाग के जरिए घर-घर बांटा जाना था लेकिन किसी ने इसे कचरे में फेंक दिया.. जिसके बाद SDM की सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने आधार कार्ड जब्त कर पंचनामा बनाया है… सभी कार्ड संजय नगर और राजेंद्र नगर इलाके के लोगों के बताए जा रहे हैं…इस घटना की कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं…

SIR की प्रक्रिया को लेकर पहले ही सियासी पारा हाई

कुछ ऐसी ही हैरान परेशान करने वाली तस्वीर पश्चिम बंगाल से सामने आई है.. जहां के वर्धमान जिले के एक तालाब में सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड मिले हैं… स्थानीय मीडिया के मुताबिक लोग तालाब की सफाई कर रहे थे.. इसी दौरान तालाब के पानी में एक बड़ा बोरा मिला.. जिसे खोलने पर उसमें कई आधार कार्ड थे… जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई… पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन यानी SIR की प्रक्रिया को लेकर पहले ही सियासी पारा हाई है, ऐसे में इतनी तादाद में, ऐसे लावारिस हालत में आधार कार्ड मिलने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है…

 ⁠

बीजेपी की बंगाल यूनिट ने बर्धमान जिले में तालाब में मिले इन आधार कार्डों का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए इन्हें फर्जी बताया और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए लिखा कि सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए ममता बनर्जी देश की संप्रभुता से भी समझौता करने को तैयार हैं… हजारों की संख्या में फर्जी आधार कार्डों की बरामदगी ने उजागर कर दिया है कि उनके शासन ने भारत की पहचान प्रणाली को किस हद तक खतरे में डाल दिया है… ये वीडियो बता रहा है कि SIR को लागू करना क्यों पूरी तरह से जरूरी है…

विदेशी घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से हटाने का कारगर तरीका

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जब से SIR की प्रक्रिया शुरू करने का चुनाव आयोग ने ऐलान किया है तभी से राज्य का सियासी पारा हाई है… नागरिकता जाने के डर से अब तक कथित रूप से 8 लोग खुदकुशी कर चुके हैं.. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ 4 नवंबर को कोलकाता में पैदल मार्च किया था.. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे… बीजेपी खुलकर SIR के पक्ष में है और इसके जरिए विदेशी घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से हटाने का कारगर तरीका बता रही है…

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com