Betul News : सुबह अचानक आई तेज धमाकों की आवाज, सहम गए गांव वाले, मौके पर जाकर देखा को मिली ये चीज

मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेत में अचानक तीन बम के गोले गिर गए। धमाके की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए।

Betul News : सुबह अचानक आई तेज धमाकों की आवाज, सहम गए गांव वाले, मौके पर जाकर देखा को मिली ये चीज

Betul News

Modified Date: November 6, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: November 6, 2025 11:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तूल ज़िले के कुप्पा गांव में खेतों में तीन बम के गोले गिरने से मचा हड़कंप।
  • धमाके की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आए, पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की
  • अनुमान है कि बम ताकू प्रूफ रेंज (सीपीई) से परीक्षण के दौरान गिरे होंगे, हालांकि पुष्टि बाकी है।

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले में आज दोपहर उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई , जब अचानक तेज धमाके की आवाज आई। आवाज़ सुनकर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीण सोच में पड़ गए कि आखिर इतनी तेज़ आवाज़ आई कहां से? जब बाहर जा कर देखा तो खेत में 3 बम के गोले गिरे मिले। इसे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इस पूरी घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तस्दीक कर रही है।

Betul News जानकारी के अनुसार पूरा मामला ताकू प्रूफ रेंज के नजदीक बीजादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम कुप्पा की है। यहां ग्रामीण घरों पर थे। इसी दौरान उन्हें तीन तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को बम के गोले मिले। ग्रामीणों से जानकारी देते हुए बताया की जहां बम गिरे वह जगह रोड से लगभग 15 किलोमीटर है।

आखिर कहां से आया बम

Betul News बता दें कि ताकू प्रूफ रेंज केंद्रीय परीक्षण संस्थान (सीपीई) की प्रूफ रेंज है, जो मध्य प्रदेश के इटारसी के पास है। यह भारत की एक प्रमुख और एशिया की सबसे बड़ी प्रूफ रेंज है। यहां सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों जैसे तोप, टैंक और रॉकेट का गुणवत्ता मानक परीक्षण होता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बम वहीं से आ गिरा है। हालाकिं पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।