PM Excellence College : प्रदेश के 55 जिलों में खुलेंगे पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
PM Excellence College : प्रदेश के 55 जिलों में खुलेंगे पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
PM Excellence College
भोपाल। PM Excellence College : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज इंदौर के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज यानि जीएसीसी अब पीएम एक्सीलेंस कॉलेज होगा। नए इंफ्रास्ट्रक्चर, कोर्स के साथ अब से यहां अब बीएससी के सभी संकाय भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसके अलावा जीएसीसी में भारतीय ज्ञान परंपरा, वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद् भगवद् गीता सहित हर महत्वपूर्ण महाकाव्य, ग्रंथ और साहित्य पढ़ सकेंगे। पीएम एक्सीलेंस योजना के तहत इंदौर संभाग के 8 जिलों सहित प्रदेश के सभी 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के जीएसीसी को सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की संख्या होने के कारण ज्यादा है। इसलिए इसे पीएमश्री एक्सीलेंस के रूप में चुना गया। अभी तक ये आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज था लेकिन अब से यहां बीएससी के सभी संकाय प्रारंभ किए गए हैं। इसके अलावा बीएड के लिए भी पत्राचार जारी है।
PM Excellence College : बता दें कि 31 जिलों में जिला जिला स्तर के कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। बाकी जिलों में कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कॉलेज का शुभारंभ किया जाएगा। पीएम एक्सीलेंस के तहत जीएसीसी में क्रिस्प के तीन रोजगारोन्मुखी कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। जीएसीसी में बीएससी के सभी कोर्स, 3 रोजगारोन्मुखी कोर्स के अलावा भारतीय ज्ञान परंपरा, वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद भगवद गीता सहित कई महाकाव्य, ग्रंथ और साहित्य पढ़ने के लिए केंद्र भी खुल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



