1 अप्रैल को 7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
PM Modi min-to-min programme 1 अप्रैल को पीएम मोदी आएंगे राजधानी भोपाल, यहां देखें उनका पूरा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
PM Narendra Modi
PM Modi min-to-min programme: कल 1 अप्रेल को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आ रहे है। वे यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक से हरी झंडी दिखाएंगे। बता दे पीएम मोदी कल भोपाल में करीब 7 घंटे रहेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं। उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम- PM Modi min-to-min programme
सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10:00 – कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
दोपहर 3:35-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें- लाडली बहना के बाद आ रही शिवराज की ये बेहतरीन योजना, भांजियों को मिलेगा लाभ, हर महीने खाते में आएगा पैसा
ये भी पढ़ें- बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामला, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ FIR

Facebook



