Har mahine milenge rs.1000
Har mahine milenge rs.1000: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमीं के मौके पर सीएम हाउस में नौ बहनों से संवाद के दौरान इसके बात के संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा- लाडली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद उनके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रति माह देने की योजना पर विचार कर रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी बेटी को कोई कमी नहीं होने देंगे।
Har mahine milenge rs.1000: लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना है। 21 वर्ष के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह देने पर विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा , लाड़ली लक्ष्मी बेटी मेरी बेटी, उसके विवाह होने तक मेरी चिंता है।
ये भी पढ़ें- बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामला, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ FIR
ये भी पढ़ें- भोपाल में नहीं होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, इस वजह से पार्टी ने लिया बड़ा फैसला