PM Modi MP Visit: वन्दे भारत में सफर करेंगे 50 बच्चे, किया गया चयन, प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी..
PM Modi MP Visit
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल से मध्यप्रदेश का प्रवास शुरू हो रहा है। भोपाल दौरे के दौरान पीएम का 500 मीटर का रोड शो होगा। इससे पहले पीएम मोदी का डेढ़ किलोमीटर का रोड शो प्रस्तावित था। (PM Modi MP Visit) अब पीएम मोदी का राजधानी भोपाल में राजभवन से पुराना पुलिस कंट्रोम रूम तक रोड शो होगा।
निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह की नई फिल्म ‘बस्तर’ का ऐलान, 2024 में रिलीज होगी Film
पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे, जहां से वे सीधे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन केलिए रवाना होंगे। यहाँ वे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान जायेंगे। यह पीएम मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
जानकारी के अनुसार भोपाल से वन्दे भारत की शुरुआत के साथ ही 50 बच्चो को भी सफर कराया जाएगा। इसके लिए सभी बच्चो का चयन कर लिया गया है। बच्चों को सीहोर से इंदौर तक का सफर कराया जायेगा। बता दें कि इससे पहले जब अप्रेल महीने में पीएम ने केरल के तिरुअनंतपुरम में देश के 16वें वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी तब भी उन्होंने स्कूली बच्चो के साथ सफर किया था। (PM Modi MP Visit) इस दौरान बच्चो ने उन्हें कहानी और कविताएं सुनाई थी। हालाँकि इस बार पीएम खुद भी सफर नहीं करंगे।

Facebook



