PM Modi Visit MP : पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास… विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं से पूछे कई सवाल, भविष्य के लिए दिए ये गुरु मंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी की पाठशाला...PM Modi Visit MP: PM Narendra Modi's school... asked many questions to MLAs, MPs and party leaders
PM Modi Visit MP | Image Source | Mohan yadav X
- पीएम नरेंद्र मोदी की पाठशाला
- PM मोदी ने विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं संग की लंबी बैठक
- मोदी ने पूछा- सोशल मीडिया पर किसके एक करोड़ फॉलोअर्स
भोपाल : PM Modi Visit MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा और महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह पाठशाला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई, जहां पीएम मोदी ने ढाई घंटे तक विधायकों और सांसदों को व्यक्तित्व विकास और चुनावी सफलता के अहम टिप्स दिए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी मंच पर उपस्थित थे।
बैठक के पीएम मोदी ने विधायकों से पूछे सवाल
PM Modi Visit MP : प्रधानमंत्री मोदी ने विधायकों से पूछा कि कितने विधायकों के सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दे सका। प्रधानमंत्री ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे से जुड़े संस्मरण पूछे, जिनका जवाब कुछ विधायकों ने दिया। पीएम मोदी ने विधायकों से उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में पूछा। आलोट विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत कुछ ही विधायकों ने जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि विधायक और सांसद जनता के बीच रहें, उनके विकास कार्यों पर ध्यान दें, और सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें।
प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए मुख्य मंत्र
- घमंड से दूर रहें और विनम्रता बनाए रखें।
- अपने क्षेत्र के लगातार दौरे करें और योजनाओं की सही क्रियान्वयन के लिए कार्य करें।
- सोशल मीडिया का सदुपयोग करें, सरकार और पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुँचाएँ।
- स्वास्थ्य का ध्यान रखें और मानसिक मजबूती बनाए रखें।
- नए नवाचार करें और जनता को उनकी योजनाओं से जोड़ें।
- भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन का पालन करें और जनता के साथ मधुर संबंध बनाए रखें।
- जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के साथ सतत संपर्क में रहें।
- 365 दिन जनता के बीच रहकर काम करने का संकल्प लें।
- विधायकों और सांसदों को आत्मसात करने की सलाह दी कि जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसके अनुरूप कार्य करें।
- प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए जनता की सेवा को सर्वोपरि बताया।

Facebook



