भोपाल। स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का साया रहेगा। 15 अगस्त के मौके पर लाल परेड ग्राउंड में छात्रों की एंट्री नहीं होगी। कोविड 19 के सभी नियमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
इस अवसर पर संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, एडीजीपी ए. सांई मनोहर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके
इंदौर मे भी आज स्वतंत्रता दिवस की फाइनल ड्रेस रिहर्सल होगी। महेश गार्ड लाइन स्थित परेड ग्राउंड में ये फाइनल रिहर्सल की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे।