Rajdhani Express: चलती राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटकर खाना खाते यात्रियों की प्लेट में गिरे, बाल-बाल बचे लोग
चलती राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटकर खाना खाते यात्रियों की प्लेट में गिरे...Rajdhani Express: Stones pelted on moving
Rajdhani Express | Image Source | IBC24
- भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव,
- कोच का शीशा टूटा,
- बाल-बाल बचे यात्री,
भोपाल: Rajdhani Express: एमपी की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के ठीक पहले राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना तीन दिन पहले की है जब राजधानी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तभी स्टेशन से लगभग 30 से 40 सेकंड पहले ट्रेन पर पथराव हुआ।
Rajdhani Express: आज जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पूरे मामले की जानकारी सामने आई। पथराव की यह घटना राजधानी एक्सप्रेस के कोच B4 पर हुई जिसमें एक पत्थर आकर सीधे कोच के शीशे से टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कांच टूट गया और उसके टुकड़े यात्रियों की प्लेटों में जा गिरे। उस समय यात्री खाना खा रहे थे। गनीमत रही कि किसी को भी कोई चोट नहीं आई।
Rajdhani Express: आरपीएफ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पहले भी इस तरह की घटनाओं में यह पाया गया है कि कई बार बदमाशी या बच्चों की शरारत के चलते ऐसी हरकतें की जाती हैं। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



