Samvida Karmchari Niyamitikaran: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ, इन नियमों के तहत नियमित किए जाएंगे कर्मचारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ, इन नियमों के तहत नियमित किए जाएंगे कर्मचारी! Samvida Karmchari Niyamitikaran

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 08:59 AM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 11:13 AM IST

भोपालः Samvida Karmchari Niyamitikaran प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कई व्यवस्थाओं में बदलाव देखने को मिल रहा है। नई मोहन यादव सरकार ने कई नियमों में भी परिवर्तन किए हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नए नियमों के तहत ही होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: Republic Day 2024: राज्यपाल भोपाल में तो सीएम उज्जैन में करेंगे झंडा वंदन, देखें कौन नेता कहा फहराएगा तिरंगा

Samvida Karmchari Niyamitikaran संविदाकर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए जारी नए निर्देश के अनुसार अब कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए एक परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही संविदाकर्मी नियमित हो पाएंगे। 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले कर्मचारी नियमितीकरण के लिए पात्र नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन ने सभी विभागों में तृतीय श्रेणी भर्तियों में नियम का पालन करने का निर्देश दिए हैं।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Update: आज गर्भगृह पहुंचेगी रामजी की मुर्ति, रामयंत्र पर होगी स्थापना 

बता दें कि प्रदेश के संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण के लिए आंदोलनरत थे। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें नियमित करने का फैसला किया था, लेकिन नियमितीकरण के लिए किसी प्रकार का मापदंड तय नहीं किया गया था। अब मोहन यादव सरकार ने नियमितीकरण के लिए नए नियम तय कर दिए हैं और इसी नियम के आधार पर ही नियमितीकरण किया जाएगा।

Read More: धनु सहित इन राशि वालों की आज से बदल जाएगी तकदीर, खुलेगा कुबेर का खजाना, रोके नहीं रुकेगी तरक्की

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp