Sarkari Chutti 2026 Notification: अब इन त्योहारों पर भी मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी / Image: IBC24 Customized
भोपाल: Sarkari Chutti 2026 Notification मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन कर दिया है। किसान कल्याण वर्ष 2026 का यह कैलेंडर “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” की थीम पर प्रकाशित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहुरंगी और आकर्षक रूप से आकल्पित कैलेंडर और उसकी विषय वस्तु की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शासकीय डायरी का मुद्रित स्वरूप, अधिकारी-कर्मचारियों और प्रदेशवासियों के लिए उपयोगी होगा। वहीं, कैलेंडर जारी होने के साथ ही सरकारी छुट्टियों की पूरी सूची भी सामने आ गई है, जिसके अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 127 दिन बंद सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, दूसर ओर भोपाल जिला प्रशासन ने 4 और स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
Sarkari Chutti 2026 Notification भोपाल कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी, अनंत चतुदर्शी 25 सितंबर, महानवमी 19 अक्टूबर और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस यानि 03 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रहेगी। इन दिनों में ना सिर्फ स्कूल-कॉलेज बल्कि सभी सरकारी कर्यालय भी बंद रहेंगे।
दूसरी ओर इस साल जारी कैलेंडर को देखें तो साल 2025 के मुकाबले इस बार एक सार्वजनिक छुट्टी का इजाफा हुआ है। गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) को भी अब सार्वजनिक छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है, जिससे कुल सार्वजनिक छुट्टियों की संख्या 23 हो गई है। इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए 62 ऐच्छिक अवकाश भी दिए गए हैं, जिनमें से वे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तीन छुट्टियों का चयन कर सकते हैं। हालांकि, 2026 में कुछ प्रमुख त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। इससे कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा और लंबे अवकाश या यात्रा की योजनाओं पर असर पड़ सकता है।