Shivraj Singh Chauhan Resigns: शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, क्या ये उनकी राज्य की राजनीति का अंत है?

Shivraj Singh Chauhan resigns: मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को अपना ​इस्तीफा दिया है। अब सवाल उठ रहे हैं क्या ये शिवराज सिंह चौहान की राज्य की राजनीति का अंत है?

Shivraj Singh Chauhan Resigns: शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, क्या ये उनकी राज्य की राजनीति का अंत है?

Shivraj Singh Chauhan resigns

Modified Date: December 11, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: December 11, 2023 6:42 pm IST

Shivraj Singh Chauhan resigns: भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव अब मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को अपना ​इस्तीफा दिया है। अब सवाल उठ रहे हैं क्या ये शिवराज सिंह चौहान की राज्य की राजनीति का अंत है?

दरअसल, मोहन यादव को मुख्यमंत्री के नामित किए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हे बधाई दी और कह ” कर्मठ साथी मोहन यादव जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं! ”

मध्य प्रदेश की सत्ता से शिवराज सिंह चौहान की विदाई के साथ बीजेपी में अटल युग के लगभग सभी क्षत्रपों का भी अवसान हो गया है। अब बीजेपी शासित सभी राज्यों में वे सीएम शासन कर रहे हैं, जिन्हें मोदी-शाह की जोड़ी ने चुना है। इस बदलाव के साथ ही पार्टी पर मोदी-शाह की पकड़ और मजबूत हो गई है।

 ⁠

read more: घरेलू विवाद से क्षुब्ध महिला बेटे संग चलती ट्रेन के आगे कूदी, दोनों की मौत

मध्यप्रदेश में इस बार दो उपमुख्यमंत्री

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं। मालवा से ही जगदीश देवड़ा और विंघ्य से राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे। इसी के साथ अब नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी कयासों का दौर खत्म हो गया है। लेकिन मंत्रीमंडल में किसे जगह मिलेगी अब इसके लिए कयास लगाया जा रहा है। सवाल ये भी है कि क्या शिवराज सिंह चौहान मंत्रीमंडल में शामिल होंगे या फिर भाजपा ने उनके लिए कोई अन्य भूमिका भी तय कर दी है। संभावना इस बात की भी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे सांसद के लिए चुनाव लड़े और दिल्ली पहुंच जाएं। बहरहाल जो भी हो लेकिन मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद ऐसा लगने लगा है कि ये उनकी राज्य की राजनीति का अंत भी हो सकताा है।

बीजेपी के चौकाने वाले सीएम के नाम से साफ जाहिर है कि अब अपनी वरिष्ठता या राजनीतिक विरासत के आधार पर बीजेपी में आगे बढ़ने का दावा नहीं कर सकता। अब नेताओं को जनता में गहरी पकड़ के साथ ही मोदी- शाह की गुड बुक में भी रहना होगा। तभी उसकी राजनीति की गाड़ी आगे बढ़ पाएगी वरना पंक्चर हो जाएगी।

read more: एशिया खाद्य सुरक्षा के महामारी-पूर्व के स्तर से पीछे : संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी

विंन्ध्य को मिला उपमुख्यमंत्री

रीवा के MLA राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM बनाए गए हैं, जिसके बाद BJP नेता और कार्यकर्ता शुक्ला के निवास पहुंचे। राजेंद्र शुक्ला के निवास अमहिया में जश्न मनाया गया। राजेंद्र शुक्ला ने मोहन यादव को बधाई दी है। इस दौरान राजेंद्र शुक्ला का बयान सामने आया है सिर्फ सीएम के नाम पर सहमति बनी। डिप्टी सीएम पर कोई चर्चा नहीं हुई, मुझे नहीं मिली डिप्टी सीएम के बारे में कोई भी जानकारी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com