MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम, जानें कौन ले सकता है शपथ

Shivraj Cabinate Expansion चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, इन विधायकों के नामों पर लग सकती है मुहर, चर्चाओं का बाजार गर्म

MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम, जानें कौन ले सकता है शपथ

Shivraj Cabinate Expansion

Modified Date: August 23, 2023 / 12:33 pm IST
Published Date: August 23, 2023 12:33 pm IST

Shivraj Cabinate Expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होते है। इससे पहले चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज कैबनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समेत सभा समीकरणों को साधने के लिए शिवराज सरकार चुनाव से पहले कुछ विधायक मंत्री पद मिल सकते है। गौरतलब है कि बीते दिन सीएम शिवराज ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज हो गईं है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

इन मंत्रियों की हो सकती है एंट्री

Shivraj Cabinate Expansion: वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री शामिल है, ऐसे में खाली पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं, चूंकी कुल पद मुख्यमंत्री समेत 35 होते है। मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे आगे रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल के बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है।

ओबीसी और आदिवासी वर्ग पर विशेष फोकस

Shivraj Cabinate Expansion: खबर है कि OBC वर्ग में लोधी समाज और आदिवासी वर्ग से एक एक विधायक को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इनमें उमा भारती के भतीज और खड़गपुर से पहली बार विधायक बने राहुल लोधी के साथ नरसिंहपुर से तीन बार के विधायक जालम सिंह पटेल का नाम चर्चा में बना हुआ है, अगर इनके नामों पर सहमति बनती है तो चारों को शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, नए मंत्रियों को कामकाज का सिर्फ डेढ़ माह का ही समय मिलेगा, क्योंकि अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लागू हो सकती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Facts: चंद्रयान की लैंडिग के लिए आज का दिन ही क्यों? यहां मिलेंगे आपको चंद्रयान से जुड़े हर सवाल के जवाब

ये भी पढ़ें- आज के दिन इस राशि वाले चालाक लोगों से रहें सतर्क, देखें अन्य राशियों के जातकों का हाल, आज का राशिफल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...