Narottam mishra on congress

“कसमें वादे, प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या ” जानें इस गाने के माध्यम से क्या कहना चाहते है प्रदेश के गृहमंत्री

Narottam mishra on congress गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का आरोप, कर्नाटक में कांग्रेस ने हद कर दी, चुनाव में बिजली बिल माफ करने का वादा किया

Edited By :   June 7, 2023 / 11:55 AM IST

Narottam mishra on congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर दोनों ही मुख्य पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां एख तरफ तरफ पड़ोसी राज्य के चुनावी परिणामों से आति उत्साहित है तो दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस को उनके द्वारा जनता के सिए गए वादों को याद दिला रही है। मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर गाने गाकर तंज कसा है।

Narottam mishra on congress: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने हद कर दी। चुनाव में बिजली बिल माफ करने का वादा किया और जीतने के बाद बिजली के दाम बढ़ा दिए। कसमें वादे, प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या यह गाना कांग्रेस पर सटीक बैठता है। ठीक उसी प्रकार बीते चुनाव में मप्र में भी कांग्रेस ने 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा किया था। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें- ये चार दिन एमपी की राजनीति के लिए बेहद खास, दोनों पार्टियों ने कसी कमर, जानें क्या रहेगा खास

ये भी पढ़ें- Sehore Borewell Rescue Live update: सृष्टि को बचाना है, बोरवेल में फंसी मासूम को बचाने के लिए किया आर्मी कॉल, धंसती जा रही बच्ची

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें