Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अत्याधुनिक बीएमटी यूनिट में बोन मैरो सफल ट्रांसप्लांट, रक्त विकार से पीड़ित महिला को मिली नई जिंदगी

Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospitals: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अत्याधुनिक बीएमटी यूनिट में बोन मैरो सफल ट्रांसप्लांट, रक्त विकार से पीड़ित महिला को मिली नई जिंदगी

Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अत्याधुनिक बीएमटी यूनिट में बोन मैरो सफल ट्रांसप्लांट, रक्त विकार से पीड़ित महिला को मिली नई जिंदगी

Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अत्याधुनिक बीएमटी यूनिट में बोन मैरो सफल ट्रांसप्लांट / Image Source: IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: May 27, 2025 2:13 pm IST

भोपाल: Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospitals अपोलो सेज हॉस्पिटल्स, भोपाल ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए अपनी पहली सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। इस उपलब्धि के साथ ही अस्पताल ने एक समर्पित और अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की भी औपचारिक शुरुआत की है। यह ट्रांसप्लांट सुनीता धनवानी पर किया गया, जो एक गंभीर रक्त विकार से पीड़ित थीं। उन्होंने 24 अक्टूबर 2024 को अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. सैकत दत्ता से परामर्श लिया था। विस्तृत जांचों और मूल्यांकन के बाद यह तय किया गया कि उनके लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही सर्वोत्तम विकल्प होगा।

Read More: IPL 2025 Closing Ceremony: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित होगी IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी, भारतीय सेना के लिए स्पेशल आयोजन करेगा BCCI 

Bone Marrow Transplant in Apollo Sage Hospitals 7 मई 2025 को स्टेम सेल संग्रह की प्रक्रिया Spectra Optia® — एक विश्वस्तरीय स्टेम सेल कलेक्शन प्रणाली – की सहायता से सफलतापूर्वक की गई। इसके पश्चात 9 मई 2025 को ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया डॉ. सैकत दत्ता और डॉ. सचिन बंसल की निगरानी में, बीएमटी में प्रशिक्षित विशेषज्ञ नर्सिंग टीम के सहयोग से सम्पन्न की गई। मरीज को अस्पताल की विशेष HEPA-फ़िल्टर युक्त 5-बेड बीएमटी यूनिट में 18 दिनों तक चौबीसों घंटे उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई। 26 मई 2025 को उन्हें स्वस्थ एवं स्थिर स्थिति में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

 ⁠

इस अवसर पर सुनीता धनवानी की बेटी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “शुरुआत में हमारा पूरा परिवार बहुत डरा हुआ था। लेकिन जब हमने अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से मुलाक़ात की, तो हमें एक अजीब-सी शांति मिली। उनका आत्मविश्वास, व्यवहार और देखभाल से हम सबका तनाव धीरे-धीरे कम हो गया। आज मैं पूरे दिल से कह सकती हूं कि हमने सही अस्पताल चुना। हम इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं।”

Read More: PM Modi Gandhinagar Speech: “पिचकारी से लेकर छोटी आंखों वाले गणेश तक विदेश से आ रहे”, PM मोदी ने की मेड इन इंडिया अपनाने की अपील

The SAGE Group के नेतृत्व का संदेश

AR. शिवानी अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, The SAGE Group ने इस उपलब्धि पर कहा कि “यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में पहली बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सफलता, हमारे समर्पण और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं की दिशा में निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य है कि भोपाल और मध्य भारत के मरीजों को महानगरों जैसी उन्नत सुविधाएं यहीं पर मिलें।”

Er. संजीव अग्रवाल, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, The SAGE Group ने कहा कि “The SAGE Group हमेशा समाज के कल्याण और हेल्थकेयर क्षेत्र में नवाचार को प्राथमिकता देता आया है। यह सफल ट्रांसप्लांट हमारी प्रतिबद्धता और विजन का सशक्त उदाहरण है। हम आने वाले समय में और भी जटिल रोगों के इलाज में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।”

अब अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में उपलब्ध हैं बीएमटी के तीन प्रमुख प्रकार

• Autologous BMT (स्वयं की स्टेम सेल से)
• Allogeneic BMT (डोनर की स्टेम सेल से)
• Haploidentical BMT (आंशिक मेल वाले डोनर से)

बीएमटी यूनिट की विशेषताएं

• Spectra Optia® प्रणाली द्वारा स्टेम सेल संग्रह
• HEPA-फ़िल्टर युक्त अत्याधुनिक 5-बेड बीएमटी सुइट
• बीएमटी में प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ
• दो वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट: डॉ. सैकत दत्ता और डॉ. सचिन बंसल

यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की चिकित्सा उत्कृष्टता, नवाचार और मानवीय करुणा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Read More: Tejashwi Yadav blessed with baby boy: लालू के लाल, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता.. पत्नी राजश्री ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीरों में


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"