Mohan Yadav took oath as Chief Minister
Oath Taking Ceremony live in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में नए सीएम मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। एक तरफ जहां एमपी के नए सीएम मोहन यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वहीं आज यहां पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नए सीएम मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में मंच में भाजपा के तमाम बड़े दिग्गज नेता मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, योगी आदित्य नाथ, अमित शाह, जेपी नड्डा, समेत, तमाम भाजपा के दिग्गज नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के पहले से ही आज सुबह से भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था।
आप मंच पर देख सकते हैं कि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, मंच पर मौजूद रहे।