Tendu Patta Samarthan Mulya 2024: हो गई तेरी बल्ले-बल्ले, अब 4000 रुपए की दर से होगी खरीदी, नए साल से पहले सरकार ने बढ़ाए समर्थन मूल्य

Tendu Patta Samarthan Mulya 2024: हो गई तेरी बल्ले-बल्ले, अब 4000 रुपए की दर से होगी खरीदी, नए साल से पहले सरकार ने बढ़ाए समर्थन मूल्य

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 10:41 AM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 10:41 AM IST

भोपाल: Tendu Patta Samarthan Mulya 2024 प्रदेश में अब तेन्दूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा तय की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिये है।

Read More: बस कुछ दिन और फिर ये तीन राशि वालों के बैंक बैलेंस में अचानक से होगा इजाफा, जीवन में आएगा ये बड़ा बदलाव

Tendu Patta Samarthan Mulya 2024 राज्य सरकार के इस निर्णय से वर्ष 2024 के संग्रहण वर्ष में प्रदेश के करीब 35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पिछले वर्ष के मुकाबले अब 162 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पारिश्रिमिक मिलेगा। प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण और व्यापार का कार्य मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाता है।

Read More: Today Weather Update: हो जाइयें तैयार… नए साल से पहले पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, इन इलाकों में भीषण शीतलहर की आशंका

राज्य में प्रतिवर्ष करीब 16 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य किया जाता है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के माध्यम से प्रतिवर्ष मई और जून माह में वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार की सुविधा मिलती है। मध्यप्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण की वर्ष 2017 में पारिश्रिमिक दर 1250 रुपए प्रति मानक बोरा थी। राज्य सरकार ने इस दर में समय-समय पर वृद्धि की। राज्य सरकार की इस निर्णय से अब तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बढ़ी हुई दर से 4000 रुपए प्रति मानक बोरा पारिश्रिमिक मिलेगा।

Read More: Vasectomy Benefits: न कट… न टांका…3000 रुपए मिलेंगे सो अलग, नसबंदी करवाने वालों के लिए जिला अस्पताल में खास सुविधा.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp