Bhopal TIT College Rape Scandal: भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, कॉलेज ने छुपाया ये झूठ, पूछताछ में हुए खुले कई बड़े राज
Bhopal TIT College Rape Scandal: भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, कॉलेज ने छुपाया ये झूठ, पूछताछ में हुए खुले कई बड़े राज
Bhopal TIT College Rape Scandal/Image Credit: justdial
- भोपाल के टीआईटी कालेज की छात्राओं के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद मामलें में खुलासा
- कॉलेज का झूठ आया सामने
- फरहान और कुछ और आरोपी टीआईटी के ही हैं छात्र
Bhopal TIT College Rape Scandal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के TIT कालेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि, जांच में कॉलेज का बड़ा झूठ सामने आया है। फरहान और कुछ और आरोपी टीआईटी के ही वर्तमान छात्र बताए जा रहे हैं।
READ MORE: Bhopal Love Jihad: नाबालिग हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों के दोस्तों ने भी मिटाई हवस
जी हां, मुख्य आरोपी फरहान टीआईटी कॉलेज में MBA लास्ट सेमेस्टर का छात्र है। जबकि IBC24 के कैमरे में कॉलेज प्रबंधन ने किसी भी पीड़िता और आरोपी के कॉलेज का छात्र होने से इंकार कर दिया था। फरहान कालेज में पढ़ने वाली न सिर्फ छात्रा को अपना शिकार बनाया बल्कि उसकी छोटी बहन से भी दुष्कर्म किया। दोनो ही बहनों का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी। फरहान ने दोनों बहनों को धमकी देकर दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इस मामलें में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने चंगुल में छात्राओं को फंसाने के बाद उन्हें नशे और मांस खाने की लत लगा देते थे।
READ MORE: Lahore Airport Latest News: आखिर क्यों लाहौर एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई?.. सेना और पुलिस को भी रखा गया हाई अलर्ट पर, जानें वजह
कहा जा रहा है कि, SIT की जांच में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं, और भी पीड़िताएं सामने आ सकती हैं। भोपाल के जहांगीराबाद, अशोका गार्डन और बागसेवनिया थाने में करीबन 6 लोगों पर FIR दर्ज की जा चुकी है, जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी फरहान, अली और साद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अबरार, नबील, और एक अन्य की तलाश जारी है।

Facebook



