नहीं थम रहा मार-पीट का सिलसिला, इस बात को लेकर कैडेट ने की बस कंडक्टर पर की थप्पड़ों की बरसात

NCC cadet slaps conductor: नहीं थम रहा मार-पीट का सिलसिला, इस बात को लेकर कैडेट ने की बस कंडक्टर पर की थप्पड़ों की बरसात

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

NCC cadet slaps conductor: भोपाल। इन दिनों थप्पड़ मारने के मामले रोजाना देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी के एक कैडेट ने बस कंडक्टर पर थप्पड़ो की बरसात कर दी। इतना ही नहीं बेरहमी से घूसे भी मारे। तो वहीं ये पूरा मामला बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ये घटनाक्रम नजदीकी थाना क्षेत्र जहांगीराबाद में दर्ज़ कराई गई है। बस में लगे कैमरे की मदद से उक्त घटनाक्रम का वीडियो निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें- UPSSSC PET 2022: नहीं होगी 18 सितंबर को परीक्षा, नई तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा एग्जाम

ये था मामला

NCC cadet slaps conductor: दरअसल, बस में किराया मांगने पर एनसीसी के एक कैडेट ने सिटी बस कंडक्टर को बुरी तरह मुक्के मारे। जिसके बाद कंडक्टर को काफी चोट आई है। घटना कल बताई जा रही है, जिसका वीडियो आज सामने आया। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की एसआर 5 अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल जाने वाली बस में 13 सितंबर 2022 को सुबह दस बजे एक युवक एनसीसी की वर्दी में बोर्ड ऑफिस से पीएचक्यू जाने के लिए बैठा और कंडक्टर द्वारा यात्री से दूरी अनुसार किराया मांगा गया तो यात्री ने बस परिचालक के साथ बहस करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा, जिसमें चालक प्रदीप मालवीय को चेहरे पर चोट आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें