Bhopal News: टिकट मिलते ही इस प्रत्याशी ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर पहुंच किया दंडवत प्रणाम

Bhopal News: टिकट मिलते ही इस प्रत्याशी ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर पहुंच किया दंडवत प्रणाम

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 06:22 PM IST

Celebrated After Getting Ticket

बृजेश जैन, भोपाल,

Celebrated After Getting Ticket: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है और चौथी सूची जारी होने के बाद जश्न और खुशी की कई तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसे में भोपाल के नरेला से विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग टिकट मिलते ही हनुमान जी की शरण में पहुंच गए।

Read More: MP BJP 4th List 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट में 25 मंत्री मैदान में, इस विधानसभा सीट से मिला टिकट, देखें लिस्ट 

Celebrated After Getting Ticket: विश्वास सारंग भोपाल के छोटे इलाके स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे जहां वे मंदिर के बाहर से ही दंडवत प्रणाम करते हुए हनुमान जी किस शरण में पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी विश्वास सारंग के साथ मंदिर में मौजूद रहे और सभी ने श्री राम के जयकारे लगाकर टिकट मिलने की खुशियां मनाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp