Bhopal News: राजधानी में दशहरे पर लव​ जिहाद का बम! होटल से हिंदू लड़कियों के साथ पकड़े गए दो मुस्लिम युवक

Bhopal News: भोपाल सांसद ने मामला सामने आने के बाद कहा जिम के अंदर रावण घुसे हुए हैं उन्हें निकालने का काम जिला प्रशासन और राष्ट्रभक्त हिंदू करेंगे।

Bhopal News: राजधानी में दशहरे पर लव​ जिहाद का बम! होटल से हिंदू लड़कियों के साथ पकड़े गए दो मुस्लिम युवक
Modified Date: October 2, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: October 2, 2025 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में दशहरे पर लव जिहाद का बम
  • होटल से दो मुस्लिम युवक पकड़े गए हिंदू लड़कियों के साथ
  • हिंदू संगठनों का हंगामा, सांसद ने कहा जिम में घुसे रावण।

भोपाल: Bhopal News, मध्य प्रदेश में दशहरे के दिन राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने दो अलग-अलग मामलों में मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों के साथ होटल से पकड़ा। सुबह पकड़े गए मामले में हिंदू संगठन ने जिम ट्रेनर मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई की लेकिन लड़की ने शिकायत करने से मना कर दिया, दूसरे मामले में मुस्लिम युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वहीं युवती फरार हो गई है। भोपाल सांसद ने मामला सामने आने के बाद कहा जिम के अंदर रावण घुसे हुए हैं उन्हें निकालने का काम जिला प्रशासन और राष्ट्रभक्त हिंदू करेंगे।

हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम ट्रेनर को पकड़ा

पहला मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके की एक होटल का है, जब हिंदू संगठनों ने हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम ट्रेनर को पकड़ा जमकर पिटाई की और थाने ले गए। इस दौरान हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा भी किया, हालांकि हिंदू युवती ने मामले की शिकायत करने से मना कर दिया। हिंदू संगठन और पुलिस मुस्लिम युवक को होटल से हबीबगंज थाने ले गए थे।

आई संस होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया शख्स

Bhopal News, सुबह ही तस्वीरों ने भोपाल का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया था, हिंदू संगठनों के साथ राजनीति भी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते तक दूसरा मामला भी सामने आया। जब अफजल नाम के एक शख्स को भोपाल के आई संस होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया। हंगामा के बीच लड़की होटल से गायब हो गई लेकिन लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरे मुस्लिम युवक को हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल आई संस से पकड़ा।

 ⁠

जिम के अंदर इस तरीके के रावण घुसे हुए : आलोक शर्मा

एक दिन में दो मामले सामने आते ही जहां हिंदू संगठन एक्टिव हुए, वहीं भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी सामने आए और कहा जिम के अंदर इस तरीके के रावण घुसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने का काम जिला प्रशासन और राष्ट्रवादी कार्यकर्ता करेंगे। अगर मुस्लिम युवा जिम में ट्रेनिंग दे रहे हैं तो संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करनी चाहिए। हम पता लग रहे हैं इन लोगों पर कोई आपराधिक प्रकरण तो दर्ज नहीं है।

हिंदू संगठनों की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा थाने से 100 मीटर दूर घटना घटी है, युवकों की पिटाई हुई पुलिस मौजूद है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह देश संविधान से चलेगा कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

दशहरे के दिन भोपाल में सामने आए इन दो मामलों ने राजधानी की सियासत और माहौल दोनों को गर्मा दिया है, एक तरफ हिंदू संगठन इसे लव जिहाद करार दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है। अब तक दोनों मामलों में लड़की ने कोई शिकायत नहीं की है बावजूद इसके राजनीति जरूर सुलग रही है।

read more: JNU Ravan Dahan: JNU में रावण दहन पर बवाल, उमर खालिद-शरजील इमाम की तस्वीरों ने लगाई आग, कार्यक्रम में जूते बरसाने का आरोप

read more: Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक खूंखार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com