Shahbaz Sharif in Turkey: एर्दोगन का अहसान चुकाने तुर्किये पहुंचे पाक PM शाहबाज शरीफ.. भारत के खिलाफ साथ देने पर कहा ‘शुक्रिया’

पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। इस मुलाकात में पाकिस्तान के विदेश मंत्री, सेना प्रमुख और सूचना मंत्री भी मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 01:13 PM IST
HIGHLIGHTS
  • शहबाज शरीफ और एर्दोआन ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा की।
  • शरीफ ने भारत-पाक तनाव के दौरान तुर्की के समर्थन के लिए एर्दोआन का आभार जताया।
  • दोनों देशों ने कृषि, आईटी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Shahbaz Sharif in Turkey News Updates: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की। यह मुलाकात शरीफ के चार देशों के दौरे के तहत हुई, जिसमें ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान भी शामिल हैं। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

Read More: False claims of Pakistan: पाकिस्तान का एक और फर्जीवाड़ा.. चीन के रॉकेट लॉन्च के फोटो को बताया अपना ऑपरेशन, जमकर हो रही फजीहत

शरीफ ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया और नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा कृषि जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दोनों देशों के बीच भाईचारे के रिश्ते को और मजबूत किया जाएगा। इस दौरान शरीफ ने हाल ही में भारत के साथ हुए सैन्य तनाव के दौरान तुर्की के समर्थन के लिए एर्दोआन का आभार भी व्यक्त किया।

Read Also: PM Modi in Gujrat: पीएम मोदी ने गृह राज्य को दी बड़ी सौगात.. दाहोद में किया नए लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का लोकार्पण, रोड शो भी किया

Shahbaz Sharif in Turkey News Updates: गौरतलब है कि पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। इस मुलाकात में पाकिस्तान के विदेश मंत्री, सेना प्रमुख और सूचना मंत्री भी मौजूद रहे।

प्रश्न 1: शहबाज शरीफ और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

उत्तर: दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और कृषि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

प्रश्न 2: क्या शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हालिया तनाव पर भी तुर्की से कोई समर्थन मांगा?

उत्तर: हां, शहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के दौरान तुर्की के समर्थन के लिए राष्ट्रपति एर्दोआन का आभार व्यक्त किया।

प्रश्न 3: यह तुर्की दौरा किस बड़े दौरे का हिस्सा था?

उत्तर: यह दौरा शहबाज शरीफ के चार देशों – ईरान, अजरबैजान, ताजिकिस्तान और तुर्की – के राजनयिक दौरे का हिस्सा था।