High alert issued by the Meteorological Department in the district for the next 48 hours
भोपाल। MP Weather Update : देशभर में होली के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदला नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को परेशान कर दिया है।
MP Weather Update : मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा आज प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिस्टम भी ऐक्टिव रहेगा। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर एक बार फिर बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि आज भी राजधानी भोपाल में बादल छाये रहेंगे। वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा गुना, अशोकनगर, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी बारिश की संभावना जताई गई है।