Weather Update: राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी तेज हवाएं चलने की चेतावनी

Weather Update: राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी तेज हवाएं चलने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 08:03 AM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 08:03 AM IST

भोपाल। MP Weather Update : देशभर में होली के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदला नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को परेशान कर दिया है।

Read More : मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- 45 साल की दोस्ती अचानक पूर्णविराम

MP Weather Update : मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा आज प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिस्टम भी ऐक्टिव रहेगा। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर एक बार फिर बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि आज भी राजधानी भोपाल में बादल छाये रहेंगे। वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर, विदिशा गुना, अशोकनगर, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें