ShahMaat: लाडली बहना योजना का नाम क्यों बदलने जा रही सरकार? कांग्रेस ने इसे बीजेपी की गुटबाजी बताया..जानें पूरा मामला

ShahMaat, सरकार लाडली बहना का नाम बदलकर भगवान कृष्ण की बहन के नाम पर 'देवी सुभद्रा योजना' भी कर सकती है...सिवनी में होने वाले आयोजन में संभवत: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नाम बदलने राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं..

ShahMaat: लाडली बहना योजना का नाम क्यों बदलने जा रही सरकार? कांग्रेस ने इसे बीजेपी की गुटबाजी बताया..जानें पूरा मामला

ShahMaat

Modified Date: November 11, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: November 11, 2025 11:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक
  • लाडली बहना को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी
  • राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं मोहन यादव

भोपाल: ShahMaat , मध्य प्रदेश सरकार बुधवार से लाडली बहना को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी करने जा रही है..अभी तक इस योजना के तहत 12 सौ रूपये दिए जाते थे…अब एक करोड़ 26 लाख लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 15 सौ रूपये मिलेंगे…. सूत्रों के मुताबिक इस बात के आसार हैं कि- सरकार लाडली बहना का नाम बदलकर भगवान कृष्ण की बहन के नाम पर ‘देवी सुभद्रा योजना’ भी कर सकती है…सिवनी में होने वाले आयोजन में संभवत: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नाम बदलने राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं..

ladali bahana yojana, दरअसल, 2023 के विधानसभा में चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी….जो गेमचेंजर साबित हुई..और बीजेपी की फिर से ताजपोशी हुई..एमपी के इसी मॉडल को बीजेपी शासित कई राज्यों में अपनाया गया…जो अब महिला सशक्तिकरण के कारगर उपाय के तौर पर जानी जा रही है…

अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक

पहले सीएम राइज स्कूलों का नामकरण सांदीपनि स्कूल किए जाने, और अब लाडली बहना योजना का नाम बदलने की अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक है…और इसे बीजेपी की गुटबाजी करार दे रही है…

 ⁠

कुल मिलाकर लाड़ली बहना के नए नामकरण को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है….लेकिन सवाल ये है कि अभी कोई चुनाव नहीं है… बिहार की वोटिंग भी हो गई.. फिर अभी राशि बढ़ाने की सरकार की क्या कोई पॉलिटिकल मजबूरी है?..इस बढ़ोतरी से- सरकार को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1793.75 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी…ये कैसे मैनेज होगा..? और सवाल ये भी कि- योजना का नाम बदलने की वज़ह क्या है..? क्या सिर्फ इसी संयोग से ताकि “मोहन की बहन सुभद्रा” वाला मैसेज जाए या शिवराज जी की पहचान बन चुकी इस योजना से एक क़दम आगे निकलना इसके पीछे वज़ह है..

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com