Ration available after getting vaccine, MP govt has taken a big decision

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, वैक्सीन नहीं लगवाने पर अब नहीं मिलेगा राशन

वैक्सीन नहीं लगवाने पर अब नहीं मिलेगा राशन : now ration will not be available if vaccine is not applied, read full news

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, वैक्सीन नहीं लगवाने पर अब नहीं मिलेगा राशन

Ration card

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: November 12, 2021 6:47 pm IST

भोपालः Ration available after getting vaccine कोरोना से बचाव के लिए देश भर में वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी अपने राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पूरा करने के लिए लगातार अपील कर रही है, लेकिन लोग अभी भी वैक्सीन को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे है।

read more : किसानों को बड़ा झटका, सहकारी दुग्ध संघ ने कम किए दूध के दाम, होगा इतने रुपए का घाटा

Ration available after getting vaccine इसी बीच अब शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सरकारी राशन के लिए वैक्सीन को जरुरी कर दिया है। राज्य में अब उन उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का पहला या दूसरा टीका नहीं लिया है. यानी अब कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाकर ही राशन मिलेगा। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारियों को नियम का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिए गए है।

read more :  स्टूडेंट्स को यहां की सरकार फ्री में दे रही मोबाइल और टैबलेट, लिस्ट हो रही है तैयार, ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि बुधवार से मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए 10 नवंबर से महाभियान शुरू हो चुका है। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं अब सरकार के नए नियम से ऐसे लोगों को अब वैक्सीनेशन कराना ही पड़ेगा।

read more : अगर WhatsApp से डिलीट हो गए हैं जरुरी मैसेज तो लें ना टेंशन, ये आसान ट्रिक अपनाकर कर सकते है रिकवर

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि हर जिले के डीएम 25 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए दिन का लक्ष्य निर्धारित करें। प्रदेश में अब 17, 24 नवंबर और एक दिसंबर को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। 17 दिसंबर को टीकाकरण की स्थिति की जिलावार पुन: समीक्षा की जाएगी।

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।